CTET exam kya hai? सीटीईटी केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास करने से आप सरकारी स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं | शिक्षक किसी भी देश का क्यों ना हो देश के भविष्य ज्यादातर शिक्षकों के ऊपर निर्भर करता है | किसी देश के अगर आछे विद्यार्थी हर साल निकलते हैं उन विद्यार्थी जो आगे चल कर किसी ना किसी क्षेत्र में योगदान करके देश की तरक्की में बहुत ज्यादा मद्दत करते हैं |
बहुत सारे विद्यार्थी एक सरकारी स्कूल में शिक्षक बन कर आपनी जिंदगी आराम से कटा देना चाहाते हैं | शिक्षक एक एसी नौकरी है जाहाँ अन्य नौकरी की तरह रिस्क नहीं है | अन्य नौकरी जैसे की बैंक,ऑफिस,RTO ऑफिस,corporate ऑफिस एसे जगह पर नौकरी का रिस्क हमेशा रेहेता है लेकिन सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी में एसा रिस्क नहीं रेहेता | काम का कोई टेंशन नहीं है सुबह 10 से साम 4 तक बस विद्यार्थी को पढाओ और साम को घर लोट आओ एसी ही time-टेबल पर एक सरकारी शिक्षक का लाइफ कट जाता है |
एक सरकारी स्कूल में शिक्षक बनपाना ईतीनी आसान काम नहीं | एक सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए आप को B.A B.Com,B.Sc या फीर 12वीं के परीक्षा में 50% पास करने के बाद D.El.Ed,B.El.Ed,Diploma in Education (Special Education) B.Ed / B.T.C परीक्षा पास करना पडेगा | पास करने के बाद आप को सीटीईटी exam देना पडेगा और उसे आछी नंबर से पास होना पडेगा तब जाकर आप एक सरकारी स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं |
CTET Exam को पास करने के लिए आप को सीटीईटी परीक्षा के हर पहेलु को आछे तरह से देखना बहुत ही जरुरी है | सीटीईटी परीक्षा को कैसे पास करें? सीटीईटी के लिए योग्यता क्या रेहेता है? एसे बहुत सारे सवालों का जवाव इस लेख में देने का एक छोटासा प्रयास किया गेया है |
CTET exam kya hai?
Contents
सीटीईटी परीक्षा एक एसी exam है जो शिक्षक की योग्यता इस exam के माध्यम से एक शिक्षक बनने की जांच किया जाता है | सीटीईटी परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test ) होता है इसकी आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा हर साल किया जाता है |
सीटीईटी परीक्षा का मूल उद्देश्य येह है की एक शिक्षक की अध्यापन की क्षमता टेस्ट किया जाता है | जो अभ्यर्थी सीटीईटी परीक्षा पास कर लेते हैं उन शिक्षकों को 1 से लेकर आठवीं कक्षा तक पढ़ाने की योग्य मान लिया जाता है | सीटीईटी परीक्षा से एक आछे कौशल शिक्षक को चुना जा सके जिस से शिक्षक विद्यार्थी को आछी शिक्षा प्रदान कर सके |
सीटीईटी परीक्षा से शिक्षकों की व्यवहारिक तथा मानसिक ज्ञान की परीक्षा ली जाती है । छोटे बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बहुत ही बड़ी बात है एक आछी शिक्षक जो व्यवहारिक तथा मानसिक ज्ञान के धनी है अगर उन जैसे शिक्षक छोटे बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे तो बच्चों आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं | इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल सीटीईटी परीक्षा करवाता है |
सन 2011 से पहेले जो अभ्यर्थी 1 से 8 class तक पढ़ाने का शिक्षक बनने की चाहत रखते थे | उन अभ्यर्थी के लिए 12वीं के परीक्षा में 50% पास करने के बाद D.El.Ed,B.El.Ed या फीर B.A,B.Sc,B.com करने के बाद B.Ed /BTC पास करना आवश्यक होता था उन्हें सरकारी स्कूल में शिक्षक बन पाते थे |
2011 में सरकार द्वारा एक नए नियम लाया गेया जो अभ्यर्थी शिक्षक बनना चाहातें हैं प्रत्याशी को उपर्युक्त योग्यताओं के साथ साथ CTET का exam पास करना अनिवार्य करदिया | कोई भी अभ्यर्थी सीटीईटी परीक्षा बिना पास के सरकारी स्कूल में शिक्षक बन नहीं सकता इसी लिए सीटीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है |
CTET Full Form Kya hai?
CTET Full Form – Central Teacher Eligibility Test होता है |
सीटीईटी फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?
सीटीईटी फुल फॉर्म – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
सीटीईटी के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है? – CTET Eligibility
सी टी ई टी के लिए योग्यता आप के पास कौन कौन सा योग्यता होना चाहिए इसके बारे में इस लेख में दिया गेया है |
1 से 5 कक्षा तक शिक्षक बनने की शैक्षिक योग्यता Paper 1 Eligibility
- कक्षा 1 से लेकर 5 कक्षा तक पढ़ाने का जो अभ्यर्थी इच्छा रखते हैं और एक सरकारी स्चूलों में शिक्षक बनना चाहाते हैं | उन जैसे अभ्यर्थी के लिए First Paper परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा में 50% के साथ पास करना जरुरी है |
- 12वीं के परीक्षा में 50% पास के साथ साथ अभ्यर्थी को Diploma in Education (D.Ed) का कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा अनुष्ठान से पास करना होता है |
- अभ्यर्थी Senior Secondary (इसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंकों के साथ पास और 4-वर्षीय Bachelor of Elementary Education उत्तीर्ण हो या फीर अंतिम बर्ष के उपस्थित हो रही हों उन अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |
- अभ्यर्थी Graduation में 50% के साथ साथ B.Ed में पास किये होंगे तब जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |
सीटीईटी Paper 1 Eligibility येह time to time changed भी हो सकता है | अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारीक वेबसाइट जाकर ctet के लिए योग्यता चेक कर लेना चाहिए |
6 से 8 कक्षा तक शिक्षक बनने की शैक्षिक योग्यता Paper 2 Eligibility
सीटीईटी 2nd Paper के परीक्षा जो अभ्यर्थी 6 से 8 कक्षा तक छात्रों को पढ़ाने के इच्छा है | एक शिक्षक बनने के लिए इच्छा रखते हैं उनके लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार का है |
- सीटीईटी 2nd Paper परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त College या University से Graduation में 50% अंको के साथ पास और B.Ed कोर्स complete होना जरुरी है |
- B.A,B.Sc,B,Com किसी भी स्ट्रीम से Graduation और 2-वर्षीय Diploma in Elementary Education उत्तीर्ण किये हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |
- Senior Secondary (या इसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और 4-वर्षीय Bachelor of Elementary Education उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |
- Graduation के साथ साथ B.Ed complete किये गये अभ्यर्थी सीटीईटी के Paper 1 और Paper 2 परीक्षा दे सकते हैं |
सीटीईटी परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?
सीटीईटी परीक्षा में 2 paper होते हैं अभ्यर्थी आपनी आपनी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Paper 1 – जो अभ्यर्थी 1 से 5 कक्षा तक पढ़ाने की शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं |
Paper 2 – जो अभ्यर्थी 6 से 8 कक्षा तक पढ़ाने की शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं |
यह भी पढ़े:-
How to link Aadhaar with bank Account
सीटीईटी एग्जाम पैटर्न (CTET Exam Pattern)
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में 2 पेपर के होते हैं | पेपर 1 जो अभ्यर्थी 1 से 5 कक्षा तक पढ़ाने की शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं उन जैसे उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 का exam रखा जाता है | पेपर 1 में पांच भागों से question पूछे जाते हैं |
Paper 1 – कक्षा 1 से 5 कक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए
1 | Language I (compulsory) | 30 | 30 |
2 | Language II (compulsory) | 30 | 30 |
3 | Child Development and Pedagogy | 30 | 30 |
4 | Mathematics | 30 | 30 |
5 | Environmental Studies | 30 | 30 |
TOTAL | 150 MCQ | 150 Marks |
Paper 2 –कक्षा 6 से 8 कक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए
जो अभ्यर्थी 6 से 8 कक्षा तक पढ़ाने की शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं उन जैसे उम्मीदवारों के लिए पेपर 2 का exam रखा जाता है | पेपर 2 में 5 सब्जेक्ट की परीक्षा ली जाती है जो अभ्यर्थी पेपर exam में पास कर लेते हैं उनको सरकारी स्कूल में शिक्षक पदों के लिए योग्य बनाती है | येह अभ्यर्थी शिक्षक पदों के लिए के लिए आवेदन कर सकते हैं |
1 | Language I (compulsory) | 30 | 30 |
2 | Language II (compulsory) | 30 | 30 |
3 | Child Development & Pedagogy (compulsory) | 30 | 30 |
4 | Mathematics and Science (For Math & Sci Teacher) | 60 | 60 |
OR | |||
5 | Social Studies/Social Science (For Social Studies/Social Science teacher) | 60 | 60 |
TOTAL | 150 MCQ | 150 Marks |
सीटीईटी परीक्षा देने के लिए आवेदन कैसे करें?
जो अभ्यर्थी आपनी शैक्षिक योग्यता की हिसाब से Paper 1 और Paper 2 के लिए जोग्य होते हैं | अभ्यर्थी आपनी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से सीटीईटी के आधिकारीक ctet.nic.in website में जाकर फॉर्म को fillup करना पडेगा | कोई जरुरी डॉक्यूमेंट अगर मांगती है तो document को scan कर के आप को upload करना पडेगा |
Age Limit
सीटीईटी परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी के न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरुरी है |
सीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद क्या करें?
- केंद्रीय विद्यालय,आर्मी पब्लिक स्कूल,नवोदय विद्यालय जैसे केंद्रीय शैक्षिक संस्थान में शिक्षक पदों के लिए के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- राज्य सरकार के अधीनस्त स्कूल में जब शिक्षक पदों निकलता है आप उस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- सीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को Private स्कूल में बहुत आसानी से जॉब मील जाती है |
और भी आर्टिकल पढ़े
Goldfish ka Scientific Naam kya Hai?
आशा करता हूँ CTET exam kya hai? इस लेख में सीटीईटी एग्जाम पैटर्न क्या है? CTET Full Form Kya hai? सीटीईटी परीक्षा में कितने पेपर होते हैं? ऐसे सवालों का जवाव देने का ये छोटा सा प्रयास किया गया है |
आप लोगों को येह लेख जरुर पसंद आया होगा. आप के मन में इस आर्टिकल बारे में कुछ भी doubts है ,या फिर लेख में और कुछ सुधर किया जासकता है तो कृपया कर के नीचे comment करे।