How to open a Medical Store? पूरी दुनिया में हर बक्त बीमारियों से लड़ने के लिए लाखों करोड़ों लोग दवाओं के ऊपर निर्भर करते हैं | फार्मेसी व्यवसाय हर समय एक लाव दायक व्यवसाय है फार्मेसी व्यवसाय में बहुत कम पूंजी निवेश कर के भी आप व्यवसाय सुरु कर सकते हैं |
हमारे देश में बच्चों के शिक्षा और मेडिकल केस में कभी भी समझोता नहीं किया जाता है | कभी कभार बच्चों के शिक्षा में समझोता कर लिया जाता है लेकिन मेडिकल केस में कभी भी समझोता नहीं किया जाता है |
परिवार के सदस्य अगर बीमार पड़ जाए तो उनको बचाने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए हर संभव कोशिश किया जाता है | आछे से आछे मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए हर कोशिश किया जाता है | घर-वार निछावर कर के बेच कर आपनो को बचाने के लिए आछे से आछे मेडिकल ट्रीटमेंट देने के कोशिश किया जाता हैं |
मनुष्य अस्वाथ होना कोई बड़ी बात नहीं है मनुष्य कभी भी कहीं पर भी अस्वाथ हो जाता है | मनुष्य अस्वाथ हो जाने से किसी doctor के पास उपचार के लिए जाता है | Doctor ब्यक्ती के उपचार के लिए बहुत तरह की मेडिसिन लिखतें हैं | डॉक्टर द्वारा prescribe किये जाने वाला मेडिसिन किसी मेडिकल स्टोर से हमको खरीदना पड़ता है |
हम से बहुत सारे एसे लोग हैं जो खुद का बिज़नस करना चाहातें हैं उनके लिए मेडिकल स्टोर भी एक बहुत बढीया बिज़नस हो सकता है | मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या क्या जरुरत पड़ती है कौन मेडिकल स्टोर खोल सकता है,मेडिकल स्टोर काहाँ कहाँ खोल सकते हैं एसे बहुत सारे सवालों का जवाव इस लेख में देने का एक छोटा सा प्रयास किया गेया है |
मेडिकल स्टोर क्या है? – What is Medical Store in Hindi?
Contents
मेडिकल स्टोर एक दूकान है जाहाँ पर मनुष्य के हेल्थ संबंधीत medicine ग्राहाकों के लिए उपलध रेहेता है | मेडिकल स्टोर पर कुछ एसे medicine होतें हैं जो केवल doctor के prescription पर ही दिया जाता है | बहुत सारे एसे भी medicine होतें हैं जो किसी doctor के prescription के बिना मेडिसिन खरीदा जा सकता है |
मेडिकल स्टोर एक आम तरह की दूकान है मेडिकल स्टोर में केवल मनुष्य के हेल्थ संबंधीत medicine रखा जाता है यह मेडिकल स्टोर hospital के surroundings में,सहर में,गाँव में ,कस्बे में कुछ जरुरी License ले कर खोला जा सकता है |
How to Open a Medical Store – मेडिकल स्टोर कैसे खोलें
मेडिकल स्टोर दो तरह से खोला जा साकता है मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आप को govt से लाइसेंस लानी पड़ती है | मेडिकल स्टोर खोलना कोई आम दूकान खोलना जैसा नहीं है | मेडिकल स्टोर पर लाइफ saving ड्रग्स रेहेता है जो ग्राहाक जिस particular medicine के लिए आया है उस particular medicine पर particular composition रेहेता है | सही composition वाला medicine सही आदमी को देना बहुत जरुरी है |
Medicine के दूकान पर काम करने वाले सेल्स बॉय को medicine के बारे जानकारी नहीं होती है | उन लोगों ने कभी medicine के ऊपर पढ़ाई की ही नही है यह लोग फार्मेसी के निर्देश के अनुसार medicine देते हैं |
Govt का provision है फार्मेसी दूकान पर आप को कम से कम एक बी फार्मा,डी.फार्मा या एक एम.फार्मा certificate होल्डर को दूकान पर रखना जरुरी है | उन लोगों ने उसकी ऊपर पढ़ाई की है उनको medicine के बारे में जानकारी रेहेता है |
- बिना कोर्स – Without Course
- कोर्स के साथ – With Course
बिना कोर्स – Without Course
जो लोग बड़े स्तर के बिज़नस फार्मेसी क्षेत्र में करना चाहातें हैं उन प्रकार के निवेशक के लिए फार्मेसी कोर्स की जरुरत नहीं हैं | कोई भी आदमी जब फार्मेसी क्षेत्र में बिज़नस करता है उसके पास फार्मेसी के certificate होना जरुरी है चाहे यह खुद का हो या फीर कोई फार्मेसी बी फार्मा,डी.फार्मा, एम.फार्मा होल्डर का हैं |
जो बड़े स्तर पर फार्मेसी बिज़नस करना चाहातें हैं उनके लिए जरुरी नहीं है की उनके पास फार्मेसी के कोई सर्टिफिकेट हो | उन जैसे लोगों बी फार्मा,डी.फार्मा,एम.फार्मा होल्डर को नियुक्त कर के मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं |
कोर्स के साथ – With Course
जब कोई आदमी छोटे स्तर पर कम पूंजी के साथ आपनी गली पर medical store का बिज़नस करना चाहातें तो उसे बी फार्मा,डी.फार्मा, एम.फार्मा कोई भी एक डिग्री होने से आप खोल सकते हैं | हमारे देश में फार्मेसी licence उन्हीं को इस्सू किया जाता है जो फार्मेसी कोर्स पूरा किया है |
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करना पडेगा?
सबसे पहले आप को decide करना पडेगा आप किस तरह की मेडिकल स्टोर खोलेंगे,मेडिकल स्टोर काहाँ पर खोलेंगे | मेडिकल स्टोर तो बहुत तरह की होते हैं | जैसे की
- Hospital medical store
- Standalone medical store
- Franchise medical Store
और भी बहुत तरह की मेडिकल स्टोर होते हैं आम तोर पे जो छोटे छोटे मेडिकल स्टोर सहर में,गाँव में ,कस्बे में देखने को मिल जाता है यह standalone श्रेणी की मेडिकल स्टोर में आता है | आप अगर खुद के standalone जैसे मेडिकल स्टोर आपनी गली या महल्ले में खोलने के लिए चाहातें तो आप के लिए यह सब करना पडेगा |
फार्मेसी कोर्स क्या होता है?
- डी.फार्मा – D.Pharma (Diploma in Pharmacy)
- बी फार्मा – B.Pharma (Bachelor of Pharmacy)
- एम.फार्मा -M.Pharma (Master of Pharmacy)
डी.फार्मा – D.Pharma (Diploma in Pharmacy)
डी.फार्मा कोर्स मूल रूप से 2 साल का होता है जो स्टूडेंट 12th में PCM के साथ एक निश्चीत प्रतीसत के साथ पास हुया है यह स्टूडेंट डी.फार्मा कोर्स पढ़ सकते हैं | डी.फार्मा स्टूडेंट को govt hospital में 3 महीने के pratical भी करवाया जाता है जिस से स्टूडेंट लोगों का experience भी हो जाता है |
बी फार्मा – B.Pharma (Bachelor of Pharmacy)
बी फार्मा कोर्स पुरे 4 साल का होता है येह फार्मेसी के graduate कोर्स होता है | कोई भी स्टूडेंट डी.फार्मा कोर्स complete करने के बाद बी फार्मा कोर्स कर सकता है | बी फार्मा कोर्स पढने के लिए आप को एक competitive exam देना पडेगा उस competitive exam में जो स्टूडेंट आछे नंबर से पास करेंगे उस स्टूडेंट को दाखिला मिल सकता है | बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप किसी भी अनुष्ठान govt हो या pvt hospital हो आप को 6 महीने की training लेना अनेवार्य है |
एम.फार्मा -M.Pharma (Master of Pharmacy)
बी फार्मा कोर्स पुरे करने के बाद आप एम.फार्मा कोर्स कर सकते हैं | यह कोर्स 2 साल का होता है जो स्टूडेंट बी फार्मा में 50 प्रतिशत से ज्यादा मार्क ले कर पास किये है उन स्टूडेंट लोगों को एम.फार्मा कोर्स में दाखिला मिल सकती है |
Medical Store License कैसे बनाए?
जो ब्यक्ति मेडिकल स्टोर खोल कर ब्यापार करना चाहते है उन लोगों को बता दे मेडिकल स्टोर खोलने के लिए दो तरह की लाइसेंस होती है |
- Retail Drugs License – छोटे मेडिकल स्टोर
- Wholesale Drugs License – बड़े स्तर का ब्यापार करने वाला मेडिकल agency
आप जिस प्रकार के मेडिकल स्टोर खोल कर ब्यापार करना चाहातें हैं | चाहे Retail Drugs लाइसेंस या फीर Wholesale Drugs लाइसेंस हो आप को आपनी State Drugs Standard Control Organisation में संपर्क करना पडेगा |
लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज़ आप को सबमिट करना पडेगा | आप के द्सताबेज़ अगर सही पाये गये और उनके eligibility criteria में आप पास हो गये तो तब जाकर आप को लाइसेंस मिल सकती है |
मेडिकल स्टोर लाइसेंस के लिए आवस्श्यक दस्ताबेज क्या क्या है?
- एप्लीकेशन फॉर्म पुरी जानकारी fill-up होना जरुरी है |
- 10th और 12th का सर्टिफिकेट
- फार्मासिस्ट मार्कसीट
- फार्मासिस्ट सर्टिफिकेट
- फार्मेसी कॉउंसिल(राज्य) में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ID proof
- Aadhaar Card
- कोल्ड स्टोरेज
- फी डिपाजिट for registration
- Proprietorship Registration
- Partnership Registration
- Tax Registration
और भी जरुरी दस्ताबेज लग सकता है यह दस्ताबेज टाइम to time बदल भी सकता है | आवेदन करने से पहले आप संबंधीत ऑफिस से जरुरी दस्ताबेज के वारे में जानकारी हासील कर लेना चाहिए |
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
डी.फार्मा , बी.फार्मा या एम.फार्मा इन में से कोई भी एक सर्टिफिकेट आप के पास होने से आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं,या फीर आप इन certificate होल्डर को आपने पास नियुक्ति दे कर मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं |
बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?
आप मेडिकल स्टोर बिज़नस करना चाहाते लेकिन आप के पास डिग्री नहीं है आप किसी भी डी.फार्मा , बी.फार्मा या एम.फार्मा इन में से कोई भी एक सर्टिफिकेट होल्डर को नियुक्त कर के आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं |
फार्मेसी कोर्स क्या होता है?
डी.फार्मा – D.Pharma (Diploma in Pharmacy)
बी फार्मा – B.Pharma (Bachelor of Pharmacy)
एम.फार्मा -M.Pharma (Master of Pharmacy)
और भी आर्टिकल पढ़े
Goldfish ka Scientific Naam kya Hai? || गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है?|| हिंदी में जानकारी
CIF Number Meaning क्या है?|| सीआईएफ का फुल फॉर्म क्या है? हिंदी में जाने
How to link Aadhaar with bank Account || आधार लिंक बैंक अकाउंट से कैसे करे? ||
आशा करता हूँ How to open a Medical Store? इस लेख में Medical Store License कैसे बनाए?
बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? इसी लेख में इन सवालों का जवाव देने का ये छोटा सा प्रयास किया गया है |
आप लोगो को येह लेख जरुर पसंद आया होगा. आप के मन में इस आर्टिकल बारे में कुछ भी doubts है ,या फिर लेख में और सुधर किया जासकता है तो कृपया कर के नीचे comment करे। आपनी फ्रेंड्स के साथ फेसबुक , Instagram ,WhatsApp पर शेयर करे |