ITI Full Form Kya Hai?जब कोई स्टूडेंट 8th,10th, कक्षा पास करलेता है. या फीर 12th का कक्षा पास करलेता है .उसके मन में बहुत सारे सवाल मन में आता है | इसके बाद क्या करे आगे की पढ़ाई जारी रखे या फीर कोई एसी शिक्षा ग्रहण करे ताकि आगे जाकर कोई आछे से नौकरी मिलजाए |
इस सबाल के जवाव में आपने दोस्त रिश्तेदार लोगों से पूछता रेहेता है | बहुत सारे लोगों ने ITI या फीर Polytechnic कोर्स करने के सालाहा देतें हैं | येह ITI कोर्स क्या है? यह कोर्स complete करने से कौन सा जब सकता है, इस कोर्स करने के लिए योग्यता क्या रेहेता है.एसे बहुत सारे सवाल मन में आता रेहेता है |
आईटीआई कोर्स कीतेने बर्ष का होता है,आईटीआई का फुल फॉर्म ,Full form of ITI course क्या है | आईटीआई कोर्स में क्या क्या कोर्स उपलध रेहेता है | यह सब अगर आप को नहीं पता तो आज हम इस लेख में आईटीआई फुल फॉर्म क्या है आईटीआई कोर्स क्या है उस सब के बारे में बिस्तार रूप से इस लेख में चर्चा करेंगे .
यह लेख पढ़ने के बाद आप को एक clear विज़न मिल जाएगा ,आईटीआई कोर्स करना है या फीर नहीं करना है | आईटीआई कोर्स में कौन सा से Trade लेने से आसानी से नौकरी मिलने का संभाबना ज्यादा रेहेता,यह सब इस लेख चर्चा करेंगे |
ITI Full Form Kya Hai
Contents
ITI full form Industrial Training Institute होता है |
आईटीआई क्या है?
आईटीआई का फुल फॉर्म Industrial Training Institute है | भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन में रहेने बाले प्रशिक्षण संस्थान है | मूल रूप से आईटीआई कोर्स में तकनीकी कार्यों के लिए शिक्षा दीए जातें है | ITI ka full form औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जाना जाता है |
आईटीआई कोर्स के अवधि 1 साल से 2 साल तक रेहेता है | यह ट्रेड के हिसाब से अवधि रेहेता है | आईटीआई कोर्स में बहुत सारे trades महाजूद रेहेता है | आप को जो पसंद है जीन trades पढने से आगे चल कर आछे से एक नौकरी लग सकती है आप को यही ट्रेड लेना चाहिए |
आईटीआई में विशेष ट्रेड का डिमांड हमेशा रेहेता या फीर आगे चल कर डिमांड हो सकता है | कोशिश करे विशेष ट्रेड लेकर कोर्स को complete करना चाहिए | कोर्स complete हो जाने से आप को आगे चल कर आछे से नौकरी मिल सके | जब अभ्यर्थी 8th,10th कक्षा उतीर्ण होने के बाद आईटीआई कोर्स कर सकता है |
आईटीआई का फुल फॉर्म हिंदी – ITI full form Hindi
आईटीआई का फुल फॉर्म हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाम से जाना जाता है | इसके मुख्य उद्देश्य है बीध्यार्थी को उद्योग में काम करने के कुशल बनाजाता है | जिस से बीध्यार्थी आसानीसे उद्योग में काम पासकता है,या खुद का ब्यापार सुरु कर सकता है |
I Industrial औद्योगिक
T Training प्रशिक्षण
I Institute संस्थान
आईटीआई में कैसे admission होता है
आईटीआई के बिभिन्न trades में प्रबेश के लिए प्रतीबर्ष August महीने में होता है | भारत सरकार के NCVT दिशानिर्देशों के हिस्साब से लीखीत प्रवेश परीक्षा से स्टूडेंट लोगों के प्राफ्त अंक के मेरिट लिस्ट के आधार पर नीजी प्रशिक्षण संस्थानों पर सीधे admission किया जाता है |
आईटीआई में दाखिला के लिए स्टूडेंट को कुछ डाक्यूमेंट्स लगता है |
- स्टूडेंट को 8th /10th/12th के मार्क sheet और certificate produce करना पड़ता है|
- स्टूडेंट के मेरिट लिस्ट |
- प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड |
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र |
- SC ST ,OBC ,वर्ग के सर्टिफिकेट |
- Aadhar Card,वोटर Id ,Identity Proof |
- Instructions के हिसाब से और भी documents की जरुरत पड़ती है |
आईटीआई करने में कीतेने खर्च आता है?
अगर कोई स्टूडेंट प्रबेश परीक्षा में आछे नंबर उतीर्ण हुया है,उसको सरकारी कॉलेज में admission आसानी से मिलजाता है | सरकारी प्रशिक्षण संस्थान पर fees बहुत ही कम पड़ता है | स्टूडेंट प्रबेश परीक्षा में कम मार्क्स लाता है ,उसको private प्रशिक्षण संस्थान पर दाखिला लेना पड़ता है|
निजी प्रशिक्षण संस्थान पर अपनी अपनी हिसाब fees लेते हैं | आमतोर पर देखा जाता है निजी प्रशिक्षण संस्थान पर 25 से 40 हजार पैसा खर्ज आजाता है| निजी प्रशिक्षण संस्थान पर अलग अलग fees रेहेता है | स्टूडेंट निजी प्रशिक्षण संस्थान पर admission करने से पहेले enquiry कर लेना चाहिए |
आईटीआई पास-out स्टूडेंट को सुरुवात में 10 से 20 हजार तक तनखा मिलजाता है | येह कोई fixed तनखा नहीं है ,येह आगे पीछे होसकता है | आमतोर पर येह तनखा trade के हिसाब से ऊपर निचे रेहेता है |
ITI Ka Full Form
ITI का फुल फॉर्म औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है |
आईटीआई कोर्स सूची – ITI Course List
आईटीआई में बहुत सारे trades के शिक्षा दिया जाता है | आप के मनपसंद ट्रेड को चुन सकतें हैं.सब से बड़ी बात स्टूडेंट को कड़ी मेहर्नत कर के आईटीआई कौसे को complete करना चाहिए | आईटीआई कोर्स complete हो जाने से एक आछे से नौकरी कु उम्मीद रख सकते है |
आईटीआई कोर्स दो प्रकार में होता है |
- आईटीआई Non – Engineering कोर्स
- आईटीआई Engineering कोर्सेज
आईटीआई Non – Engineering कोर्सेज
आईटीआई Non – Engineering कोर्सेज में नॉन technical सब्जेक्ट पर ज्यादा जोर दिया जाता है | Non – Engineering कोर्सेज में नॉन-technical बाले कोर्स आते हैं |
आईटीआई Engineering कोर्सेज
आईटीआई में बहुत सारे Engineering कोर्सेज देखने को मिलता है | आप को पसंद है जो कोर्स डिमांड है या फीर आगे डिमांड रहेगा उस आईटीआई Engineering कोर्स को चयन करके आप को पढ़ना चाहिए |
आप के लिए आईटीआई के कुछ trades दिए गये है ,आप ट्रेड लिस्ट को चेक कर सकते है |
आईटीआई के Trades List
Building Maintenance | Mason (Building Constructor) | Stone Processing Machines Operator |
Electronics Mechanic | Mechanic Repair & Maintenance of Heavy Vehicles | Welder (Gas and Electric) |
Excavator Operator (Mining) | Mechanic Repair & Maintenance of Light Vehicles | Attendant Operator (Chemical Plant) |
Mechanic Repair & Maintenance of Two Wheeler's | Mechanic Diesel Engine | Draughtsman (Civil) |
Mechanic Auto Electrical and Electronics | Mechanic (Tractor) | Draughtsman (Mechanical) |
Sanitary Hardware fitter | Mechanic Communication Equipment Maintenance | Electricians |
Architectural Assistant | Mechanic Lens or Prism Grinding | Electroplater |
Carpenter | Physiotherapy Technician | Fitter |
Domestic Painter | Plastic Processing Operator | Instrument Mechanic |
Foundry man Technician | Plumber | Instrument Mechanic (Chemical Plant) |
Gold Smith | Pump Operator-cum-Mechanic | Information Communication Technology System Maintenance |
Industrial Painter | Rubber Technician | Laboratory Assistant (Chemical Plant) |
Interior Decoration and Designing | Sheet Metal Worker | Machinist |
Marine Engine Fitter | Stone Mining Machine Operator | Machinist (Grinder) |
और भी trades है आईटीआई में admission करने बक्त प्रशिक्षण संस्थान में आईटीआई के Trades लिस्ट के बारे में आप enquiry करके दाखिला ले सकते है |
आईटीआई कोर्स complete के बाद जब कैसे पाए
हर स्टूडेंट को हमेशा चिंता रेहेता है की आईटीआई में कैसे दाखिला मिल सकता है | अगर दाखिला जब मिलजाती है आईटीआई कोर्स complete करने के चिंता रहेती है | जब कोर्स complete हो जाती है जब कैसे कहाँ मिले यह सब स्टूडेंट को हमेशा चिंता रहेती है |
स्टूडेंट आईटीआई कोर्स complete कर लेता है तो बहुत चांस रेहेता है Govt या फीर Private के जब उसे मिल सकता है | आज के समय पर आईटीआई technical लोगों की जरुरत बहुत बड गई है | Govt या फीर private संस्थानों पर जरुर placement हो जाती है |
आज कल के समय पर आईटीआई कोर्स complete करने बालों की डिमांड बहुत रेहेता है|आईटीआई complete करने के बाद स्टूडेंट को online और offline दोनों जगह पर जॉब की तलाश करनी पड़ेगी | Employment न्यूज़ आप को देखना पडेगा ,स्टेट employment न्यूज़ को भी देखना पडेगा | आप जिस राज्य से जिस district से belongs करते है यहीं कोई जब की vacancy हो सकती हो |
आप जिस district अंतर्गत आते हैं ,उस District Employment Exchange Office में जाकर आप को registration कराना पडेगा | District के भीतर आप की योग्यता के हिसाब से अगर कोई भी सरकारी नौकरी निकलता है तो आप को District Employment Exchange के तरफ से लीखीत या फीर mock टेस्ट के लिए नीयोता दिया जासकता है |
आज कल इंटरनेट पर बहुत सारे website है जो job Vacancy का information निकालते हैं.उस website पर आप के योग्यता के हिसाब से नौकरी खोज कर आवेदन कर सकते है |
- Whatsapp se paise kaise transfer kare? व्हाट्सएप से पैसे भेजने की तरीका
- Excel Keyboard shortcuts key || एक्सेल के शॉर्टकट key की जानकारी हिंदी में ||
आईटीआई नौकरियां
आईटीआई कोर्स complete करने के बाद आप की स्ट्रीम के अनुसार कई नौकरियां उपलध है |
मुख्य रूप से दो भागों में बाँट सकते है |
सरकारी नौकरियां
आईटीआई कोर्स complete करने बाद आप के स्ट्रीम के हिसाब से सरकारी क्षेत्र में बहुत से नौकरी पा सकते है | पहले पहले यह पद प्राथमिक होगी,बाद में आप promotions ले सकते है,departmental exam दे कर आप एक आछी स्थिति में पहुँच सकते है |
पहले पहले आप की salary कम हो सकता है,समय के साथ साथ आप को आछी salary मिल सकती है | आईटीआई स्टूडेंट के लिए एक विशेष आरक्षण रेहेता है | आप केंद्र सरकार के रक्षा,उर्या,बिजली,एसे बहुत सारे विभागों में आवेदन कर सकते है |
निजी संस्थान में नौकरियां
आईटीआई कोर्स complete करने बाद निजी संस्थान में नौकरियां कर सकते है | कैंपस सिलेक्शन से आप को private sector में नौकरियां मिल सकती है | private sector के industries में बहुत सारे आईटीआई pass-out स्टूडेंट की जरुरत होती है,आप को आराम से private sector में jobs मिल सकती है |
और भी आर्टिकल पढ़े
Contractor(ठेकेदार) कैसे बने हिंदी में पूरी जानकारी
Building Material Business सुरु कैसे करे हिंदी में जाने
आशा करता हूँ आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?आईटीआई में कैसे admission होता है आईटीआई कोर्स सूची . हिंदी में ये सब इसी article में समझाने के ये छोटा सा प्रयास किया गया है. आपने अपना बहुमूल्य समय इस लेख को पढ़ने में दिया इसके लिए आप सब का बहुत बहुत धन्यबाद .आप के मन में इस आर्टिकल बारे में कुछ भी doubts है या फिर article में और कुछ सुधर किया जासकता है.
तो कृपया कर के नीचे comment करे. अगर आप को ITI ki full form क्या है? आईटीआई में कैसे admission होता है.इस लेख को पसंद आया या फीर हमारे लेख से कुछ सिखने को मिला तो तब कृपया कर के हमारे लेख को आप के
फ्रेंड circle social नेटवर्क साईट पर आपने फ्रेंड्स के साथ Facebook ,Twitter ,Pintrest Social media साईट पर share करे